
महराजगंज में स्वदेशी मेला का शुभारंभ — स्थानीय उत्पादों से सजे 40 स्टॉल, मंत्री दयालु ने किया उद्घाटन
10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला में 40 विभागों के स्टॉल, उद्यमियों को मिली आर्थिक मदद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को पीजी कॉलेज मैदान में “यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025” का शुभारंभ किया गया। मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) व अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े 40 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय उद्यमियों के उत्पादों की सराहना करते हुए कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर हम न सिर्फ अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने से एक नहीं बल्कि कई परिवारों की आजीविका का साधन बनता है। इस अवसर पर मंत्री ने उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत कई लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के डेमो चेक प्रदान किए। इनमें संगीता को पेपर प्लेट उद्योग हेतु ₹4.5 लाख, ममता को सेनेटरी पैड निर्माण हेतु ₹2 लाख, राजन कुशवाहा को एलईडी बल्ब निर्माण हेतु ₹5 लाख, त्रिदेव गुप्ता को ऑटो सर्विस सेंटर हेतु ₹5 लाख तथा मनीष कश्यप को टी-स्टॉल हेतु ₹5 लाख की सहायता दी गई। दर्जी ट्रेड के तीन लोगों को टूल किट और कृषि विभाग द्वारा छह किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, पीडी रामदरश चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने आगंतुकों व उद्यमियों का आभार जताते हुए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल